हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, सीधे बैंक खाते में सब्सिडी भी, PM मोदी की नई स्कीम, लॉन्च किया पोर्टल
PM Surya Ghar: बीते एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुफ्त बिजली के लिए सोलर योजना का ऐलान किया था।
PM Surya Ghar: बीते एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुफ्त बिजली के लिए सोलर योजना (Solar scheme) का ऐलान किया था। अब इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम- पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना है। इस स्कीम के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार से जानकारी दी है।
पीएम मोदी ने योजना पर क्या कहा
इस नई स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया- 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस योजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। पीएम मोदी ने आगे बताया कि योजना के तहत सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक दिया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा जो आगे सहूलियत देने का काम करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके पीएम - सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना से जुड़ें।
योजना के बारे में
योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा परिवार को लाभ मिलेगा। इसके तहत लाभार्थी परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगा। बता दें कि सोलर पैनल घरों की छतों पर लगाए जाएंगे तो इसमें सरकार 60% तक सब्सिडी देगी। योजना की लागत 75,000 करोड़ रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इस योजना के जरिए ना सिर्फ बिजली बिल में कमी आएगी तो ऊर्जा सुरक्षा, प्रदूषण में कमी और रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।
कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए अपने राज्य और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्युशन कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और इमेल की जानकारी देना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद रूफटॉप सोलर फॉर्म से आवेदन देना होगा।
स्टेप 3: डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉ करवा सकते हैं।
स्टेप 4: इंस्टॉलेशन पूरा होने पर प्लांट के डिटेल को जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
स्टेप 5: नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से जांच-पड़ताल के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट हो जाएगा।
स्टेप 6: कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। इसके बाद बैंक खाते में 30 दिनों के भीतर आपकी सब्सिडी मिल जाएगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।