Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SME IPO great listing in stock market investors got rich on the first day

इस IPO ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एंट्री, पहले दिन ही निवेशक मालामाल 

SME IPO: Aristo Bio-Tech and Lifescience Limited पर दांव लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के दिन का इंतजार था। इंवेस्टर्स को कंपनी ने स्टॉक मार्केट में अपने डेब्यू से निराश नहीं किया।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 01:26 PM
हमें फॉलो करें

एग्रोकेमिकल कंपनी Aristo Bio-Tech and Lifescience Limited ने आज यानी शनिवार को स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया है। कंपनी ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर आज एनएसई में 80 रुपये पर लिस्ट हुए। कुछ ही देर में Aristo Bio-Tech and Lifescience Limited के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया। बता दें, जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे वह 16.67 प्रतिशत का मुनाफा कमा चुका होगा। 

धमाकेदार हुई एंट्री

Aristo Bio-Tech and Lifescience Limited पर दांव लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के दिन का इंतजार था। इंवेस्टर्स को कंपनी ने स्टॉक मार्केट में अपने डेब्यू से निराश नहीं किया। एनएसई में 80 रुपये पर लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर 84 रुपये के लेवल पर चले गए। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये प्रति शेयर था। 

Aristo Bio-Tech and Lifescience Limited के आईपीओ डीटेल्स 

1- कंपनी का आईपीओ 16 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक खुला था। 
2- कंपनी के आईपीओ का प्राइस का प्राइस बैंड 72 रुपये प्रति शेयर है। 
3- कंपनी ने आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का तय किया था। 
4- कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी 2023 को किया गया था। 
5- आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग घटकर 73.37 प्रतिशत हो गई है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें