ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSmall stock big return rs 4 share overshadowed the share of rs 1100 doubled the money in a week

₹1100 के शेयर पर भारी पड़ा ₹4 का छोटा स्टॉक, एक हफ्ते में डेढ़गुना कर दिया पैसा

Stock Of the Week: बीते हफ्ते छोटे शेयर एक बार फिर बड़ा कमाल दिख गए। बड़े-बड़े स्टॉक्स जहां 12 फीसद से अधिक रिटर्न देने में हांफ गए वहीं छोटे शेयरों ने 50 फीसद से अधिक रिटर्न देकर मालामाल कर दिया।

₹1100 के शेयर पर भारी पड़ा ₹4 का छोटा स्टॉक, एक हफ्ते में डेढ़गुना कर दिया पैसा
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 05 Jun 2023 07:41 AM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीचे बीते हफ्ते मार्केट कैप और शेयर प्राइस के लिहाज से छोअे शेयरों ने बीते हफ्ते शानदार रिटर्न दिया। लॉर्ज कैप स्टॉक में जहां आईसीआईसीआई लैम्बार्ड ने 12.09 फीसद का रिटर्न दिया तो मिड कैप में जिंदल शॉ ने 25.60 फीसद। सप्ताह में अधिक मुनाफा देने वाले इन दोनों स्टॉक्स पर भारी रहे स्माल कैप के 3 शेयर, जिनके सामन ICICI और जिंदल शॉ कहीं नहीं टिकते। कौशल्या इंफ्रा ने पिछले हफ्ते 55.56 फीसद, Hardwyn India ने 54.91 फीसद और Electrotherm ने 49.24 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है।

कौशल्या इंफ्रा तो शुक्रवार को 6.30 रुपये पर बंद हुआ। इस अवधि में यह स्टॉक 4.05 रुपये 6.30 रुपये पर पहुंचा। जबकि, Hardwyn India पिछले हफ्ते की शुरुआत में 401.60 रुपये पर था और अब बढ़कर 622.10 रुपये का हो गया है।  Electrotherm  भी अस अवधि में 65.80 रुपये से 98.20 रुपये पर पहुंच गया है। कौशल्या इंफ्रा ने पिछले 3 साल में 1594.12 फीसद, Hardwyn India ने 4967.25 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि Electrotherm (India) ने इस अवधि में 8.95 फीसद का नुकसान कराया है।

अडानी नहीं रहे एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस, पानी बेचने वाले चीनी अरबपति से पिछड़े

अगर मिडकैप की बात करें तो सप्ताह का सिकंदर जिंदल शॉ रहा। इसने 196.70 रुपये से 247.05 रुपये का सफर पूरा किया। जबकि, लॉर्ज कैप स्टॉक में आईसीआईसीआई लैंबार्ड 1099.95 रुपये से 1232.90 रुपये पर पहुंचा। इसने हर शेयर पर 12.09 फीसद मुनाफे के साथ 132.95 रुपये का रिटर्न दिया।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें