Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़six among ten companies of sensex increased market capitalization about 60207 crore rupees

बाजार पूंजीकरण की बढ़ोतरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही सबसे आगे

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 60,207.86 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक बढ़ा।  भारत-चीन व्यापार 2020 तक 100...

एजेंसी नई दिल्लीSun, 10 June 2018 02:05 PM
हमें फॉलो करें

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 60,207.86 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक बढ़ा। 

भारत-चीन व्यापार 2020 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए : शी का मोदी को सुझाव

समीक्षावधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,378.16 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,070.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 
इस दौरान इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,627.3 करोड़ रुपये बढ़कर 2,75,145.41 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,106.57 करोड़ रुपये बढ़कर 6,69,311.51 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,310.13 करोड़ रुपये बढ़कर 2,43,373.50 करोड़ रुपये, मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण 4,638.44 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,231.76 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,147.26 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,257.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि इस दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,476.62  करोड़ रुपये गिरकर 5,33,702.46 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,318.82 करोड़ रुपये गिरकर 3,26,892.04 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 524.13 करोड़ रुपये गिरकर 3,09,108.85 करोड़ रुपये पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान अपरिवर्तित रहा।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष स्थान पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 216.41 अंक यानी 0.61% मजबूत होकर 35,443.67 अंक पर पहुंच गया। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें