Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Silver jump by Rs 2155 in single day price is near 55000 gold is also expensive know the latest price of July 21

Gold Silver Price Today: चांदी ने लगाई 2505 रुपये की छलांग, सोना भी हुआ महंगा

Gold Silver Price Today 21st July 2020: मंगलवार को चांदी के रेट में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में आज चांदी 2505 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंची छलांग लगाकर 54850 रुपये पर पहुंच...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 July 2020 08:37 AM
हमें फॉलो करें

Gold Silver Price Today 21st July 2020: मंगलवार को चांदी के रेट में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में आज चांदी 2505 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंची छलांग लगाकर 54850 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं सोने के रेट में भी 223 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना आज सुबह 49440 रुपये पर बद हुआ। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...

21 जुलाई का फाइनल रेट

धातु 21 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49440 49217 223
Gold 995 (23 कैरेट) 49242 49020 222
Gold 916 (22 कैरेट) 45287 45083 204
Gold 750 (18 कैरेट) 37080 36913 167
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28922 28792 130
Silver 999 54850 Rs/Kg 52345 Rs/Kg 2505 Rs/Kg

 बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस भाव पर बिका सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 192 रुपये की तेजी के साथ 50,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,832 रुपये की तेजी के साथ 56,441 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। सोमवार को इसका बंद भाव 54,609 रुपये रहा था।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अमेरिका और यूरोपीय संघ से और अधिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। वहीं इंदौर सर्राफा बाजार में हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50625, नीचे में 50550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 54025 एवं नीचे में 53650 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

चांदी वायदा कीमतों में भी लगी आग

मजबूत हाजिर मांग और वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 1,295 रुपये की तेजी के साथ 55,300 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,295 रुपये अथवा 2.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,300 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 18,458 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 2.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.74 डॉलर प्रति औंस हो गई।

smuggling 300 kg gold in 13 lots demand for inquiry from kerala chief minister pinarayi vijayan inte

सोना वायदा कीमतों में तेजी, आठ साल के उच्चतम भाव पर पहुंचा

मंगलवार को सोना 159 रुपये की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 159 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,508 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,823.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह आठ साल का उच्चतम भाव है।

सुबह का रेट

धातु 21 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49343 49217 126
Gold 995 (23 कैरेट) 49145 49020 125
Gold 916 (22 कैरेट) 45198 45083 115
Gold 750 (18 कैरेट) 37007 36913 94
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28866 28792 74
Silver 999 54500 Rs/Kg 52345 Rs/Kg 2155 Rs/Kg

कीमत जल्द 55,000 रुपये होने की जताई गई थी उम्मीद 

बता दें  कुछ दिन पहले ही एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट ( कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया था कि कोरोना संकट के बीच जिस तेजी से सोने की कीमत बढ़ी है उसके अनुपात में चांदी की नहीं बढ़ी है। वर्तमान में सोने और चांदी के बीच का अनुपात 92.90 है, हालांकि वर्ष 2020 की शुरुआत में यह 83.72 के आसपास था।

ऐसे में चांदी की कीमत आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है। इस महीने की बात करें तो बचे हुए दो हफ्तों में चांदी 1700 से 1800 रुपये महंगी हो सकती है। महीने के अंत तक चांदी 54,000 से 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है। 

जब 70000 तक पहुंच गई थी चांदी की कीमत

2013 में चांदी का भाव 70,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर गया था। यह वह साल था जब सोना और चांदी के भाव का अनुपात घटकर 31 पर आ गया था। केडिया एडवायजरी के निदेशक, अजय केडिया ने कहा कि इस साल मार्च में यह अनुपात ऐतिहासिक उंचाई 127 पर चल चला गया, लेकिन फिर अनुपात घटकर 93 के करीब आ गया है जो इस बात का संकेत है कि सोने के बजाय चांदी में निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। चांदी में आई जोरदार तेजी की मुख्य वजहों में कोरोना के प्रकोप के चलते कीमती धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान है। 2020 की पहली छमाही में निवेश मांग में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

करीब साढ़े छह महीने में कहां से कहां पहुंच गई चांदी

समय सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

चांदी की कीमत (प्रति किलो)

21, जुलाई, 2020 49,343 54,500
30 जून, 2020 48,365 48,600
31, मार्च, 2020 43,000 39,200
31, दिसंबर, 2019 39,083 46,665

अगले 6 से 9 महीने में सोना रच सकत है बड़ा इतिहास

वहीं सोने में तेजी की वजह मौद्रिक नीति, रियल यील्ड्स में कमी, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में रिकॉर्ड इनफ्लो और एसेट एलोकेशन में इजाफे से है। अगले 6 से 9 महीने में सोने के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकती है। संभावना यह है कि अगले 3 से 5 महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2000 डॉलर प्रति औंस के पार चला जाए। बता दें एक औंस में 28.3495 ग्राम होता है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें