ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSignature global India IPO listed at 15 percent premium investors cheers

IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को हुआ तगड़ा फायदा

Share Bazar: सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया (Signature global India IPO) के आईपीओ की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी बीएसई में 15.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 445 रुपये पर लिस्ट हुई है

IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को हुआ तगड़ा फायदा
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया (Signature global India IPO) के आईपीओ की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी बीएसई में 15.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 445 रुपये पर लिस्ट हुई है। बता दें, सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का प्राइस बैंड 366 रुपये से 385 रुपये है। कंपनी का आईपीओ 20 से 22 सितंबर के दौरान ओपन हुआ था। 

बीएसई में सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया 445 रुपये पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 451.80 रुपये है। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 10.30 बजे सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के शेयर बीएसई में 447 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

2 दिन में 100 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का आखिरी मौका आज 

सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के आईपीओ का इश्यू प्राइस 730 करोड़ रुपये का था। कंपनी के आईपीओ में 1.57 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, 33 लाख शेयर करोड़ शेयर ऑफ फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े