ऑटो सेक्टर में लौट रहा है विश्वास, कारों की सेल में आया सुधार
घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अब रफ्तार पकड़ रही है और चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में कुल जितने यात्री वाहन बिके थे उससे अधिक अकेले जुलाई में बिके। ऑटो सेल में जुलाई में आया...

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अब रफ्तार पकड़ रही है और चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में कुल जितने यात्री वाहन बिके थे उससे अधिक अकेले जुलाई में बिके।
ऑटो सेल में जुलाई में आया सुधार
वाहन निमार्ता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में देश में कुल 1,82,779 यात्री वाहन बिके जो पिछले साल जुलाई की तुलना में मात्र 3.86 प्रतिशत कम है। इससे पहले वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में अप्रैल से जून के बीच 1,53,734 वाहन बिके थे।
बीते साल की तुलना में है कम
एक साल पहले की तुलना में जुलाई में दुपहिया वाहनों की बिक्री 15.24 प्रतिशत घटकर 12,81,354 इकाई पर आ गई। पिछले साल जुलाई में 15,11,717 दुपहिया वाहन बिके थे। तिपहिया वाहनों की बिक्री 77.16 प्रतिशत कम रही और इसका आंकड़ा 12,728 इकाई पर रहा। पिछले साल जुलाई में 55,719 तिपहिया वाहन बिके थे।
ऑटो सेक्टर में लौटा विश्वास
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों की तुलना में जुलाई काफी बेहतर रहा। इससे वाहन उद्योग में विश्वास लौटा है। सियाम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने कहा कि यात्री वाहनों और दुपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। साल-दर-साल आधार पर बिक्री में गिरावट पिछले महीनों की तुलना में काफी कम रही है। अब अगस्त की बिक्री के आँकड़े आने के बाद यह पता चल सकेगा कि यह मांग आगे जारी रहने वाली है या नहीं।
क्या कहते हैं आंकड़ें
यात्री वाहनों में कारों और वैनों की बिक्री घटी है जबकि उपयोगी वाहनों की बिक्री बढ़ी है। उपयोगी वाहनों की बिक्री 13.88 प्रतिशत बढ़क 71,384 इकाई पर पहुंच गई। जुलाई 2019 में देश में 62,681 उपयोगी वाहन बिके थे। कारों की बिक्री 12.02 फीसदी घटकर 1,02,773 इकाई और वैनों की बिक्री 18.81 फीसदी घटकर 8,622 इकाई पर आ गई। दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल जुलाई की तुलना में मात्र 4.87 फीसदी कम रही और कुल 8,88,520 मोटरसाइकिल बिकी। स्कूटरों की बिक्री 36.51 प्रतिशत घटकर 3,34,288 इकाई रह गई।
Good News: ग्रेच्युटी की रकम के लिए 5 साल की शर्त होगी खत्म, जानें कितने साल में उठा सकेंगे फायदा
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।