ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर 1000% उछला, जल्द बना देगा करोड़पति, जानें स्टॉक्स की ताकत और कमजोरी
Stock to Buy Zentech : रक्षा क्षेत्र में भारतीय कंपनियों की बढ़ती साख से निवेशक भी प्रभावित हैं। एंटी ड्रोन बनाने वाली कंपनी के स्टॉक्स पर न केवल देसी बल्कि विदेशी निवेशक भी फिदा हैं।

Zen Technologies Limited Share Price: आर्मी के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम मैन्युफैक्चर करने और साथ में पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्सेज और आर्म फोर्सेज के लिए भी ड्रोन मुहैया कराने वाली कंपनी जेन टेक्नॉलजी लिमिटेड के शेयर आज भी उछल रहे हैं। यह स्टॉक पिछले तीन महीने में ही करीब 900 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। जबकि, पिछले 5 साल में 1000 फीसद की उड़ान भरी है। इधर छह महीने में यह 162 फीसद से अधिक चढ़ चुका है। इस साल इस स्टॉक में पैसा लगाने वालों को इसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस अवधि में जेनटेक ने 318 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है।
बता दें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स व फेसबुक पर सी-295 मालवाहक विमान और भारत ड्रोन शक्ति 2023 के उद्घाटन की कुछ तस्वीरें साझा कीं। साथ ही लिखा कि भारत ड्रोन सेक्टर में तेजी से उभर रहा है। वर्ष 2030 तक भारत ड्रोन शक्ति का हब बन जाएगा। इसके बाद आज इस स्टॉक में तेजी है। सुबह के सत्र में जेनटेक 3.94 फीसद ऊपर 786 पर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को इसमें 5 फीसद का अपर सर्किट भी लगा था।
ड्रोन बनाने वाली कंपनी को मिला करोड़ों रुपये काम, शेयरों की मची लूट, 2 महीने पहले आया था IPO
क्या कह रहे मार्केट एक्सपर्ट: शेयर मार्केट विशेषज्ञ सीए मनीष गर्ग ने जेनटेक को लंबी रेस का घोड़ा बताते हुए कहा, " भारत में डिफेंस पर अब अधिक फोकस हो रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जेनटेक एंटी ड्रोन टेक्नॉलजी पर काम रह ही है। ऐसे में आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ेगी। जेनटेक के पास इंडियन डिफेंस के साथ-साथ दूसरे देशों से भी ऑर्डर आ रहे हैं।" उन्होंने बताया कि इन ऑर्डरों से स्टॉक भी भागेगा। मार्च तिमाही की तुलना में संस्थागत विदेशी निवेशक इस स्टॉक पर इस कदर फिदा हुए कि जून तिमाही में इसमें अपनी शेयर होल्डिंग्स 1.29 फीसद से बढ़ाकर 3.47 फीसद कर दिया। घरेलू संथागत निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी 0.15 फीसद से बढ़ाकर 0.21 फीसद कर लिया है।
जेनटेक की मजबूती
- स्टॉक अधिकांश CANSLIM निवेश मानदंडों को पार करता है
- निफ्टी500 में पांच वर्षों में लगातार उच्चतम रिटर्न देने वाला स्टॉक
- उच्च टीटीएम ईपीएस ग्रोथ वाली कंपनी
- मजबूत वार्षिक ईपीएस वृद्धि
- हालिया नतीजों में अच्छी तिमाही वृद्धि
- बढ़ते लाभ मार्जिन के साथ शुद्ध लाभ में वृद्धि (QoQ)
- बढ़ते लाभ मार्जिन (YoY) के साथ तिमाही शुद्ध लाभ में वृद्धि
- कम कर्ज वाली कंपनी
- पिछली तीन तिमाहियों से हर तिमाही राजस्व बढ़ रहा है
- पिछली तीन तिमाहियों से हर तिमाही मुनाफा बढ़ रहा है
- पिछले 2 वर्षों से प्रति शेयर बुक वैल्यू में सुधार हो रहा है
- एफआईआई/एफपीआई या संस्थान अपनी शेयरधारिता बढ़ा रहे हैं
- हाल के परिणाम: ऑपरेटिंग मार्जिन में वृद्धि के साथ परिचालन लाभ में वृद्धि (YoY)
जेनटेक की कमजोरी
- QoQ प्रमोटर्स ने गिरवी रखे गए शेयरों में वृद्धि की
- उच्च प्रवर्तक स्टॉक प्लीज
- प्रमोटर्स द्वारा प्लीज में सबसे अधिक वृद्धि
जेनटेक में अवसर
- 30 दिन का एसएमए 200 दिन के एसएमए को पार कर रहा है, और वर्तमान कीमत खुले से अधिक है
- हाई मोमेंटम स्कोर (50 से अधिक तकनीकी स्कोर)
- 52 सप्ताह के निचले स्तर से उच्चतम रिकवरी
जेनटेक से डर:कोई नहीं।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
