Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of Balaji Amines made their investors crorepati from lakhpati one lakh rupees became 1crores 37 lkah - Business News India

बालाजी एमाइंस के शेयरों ने अपने निवेशकों को लखपति से बना दिया करोड़पति, एक लाख रुपये ऐसे बन गए 1.37 करोड़

मल्टीबैगर स्टॉक: शेयर बाजार से अगर पैसा कमाना है तो सबसे बड़ा टिप्स है कि धैर्य रखें। आपका धैर्य आपको लखपति से करोड़पति बना सकता है। आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Sep 2021 10:24 AM
हमें फॉलो करें

मल्टीबैगर स्टॉक: शेयर बाजार से अगर पैसा कमाना है तो सबसे बड़ा टिप्स है कि धैर्य रखें। आपका धैर्य आपको लखपति से करोड़पति बना सकता है। आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने धैर्यवान निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया। यह शेयर है  बालाजी एमाइंस का। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इसमें 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.37 करोड़ हो जाता। यह रासायनिक स्टॉक 34.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर  (23 सितंबर 2011 को एनएसई में इसकी करीबी कीमत) से बढ़कर 4,746.90 प्रति शेयर (17 सितंबर 2011 को एनएसई में इसकी करीबी कीमत) हो गया है। इस अवधि में लगभग 137 गुना बढ़ गया।

बालाजी एमाइंस शेयर मूल्य इतिहास


बालाजी एमाइंस के शेयर 2021 में केमिकल सेक्टर के 23 मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले हफ्ते बालाजी एमाइंस के शेयर की कीमत 4420.40 से बढ़कर 4746.90 रुपये हो गई यानी लगभग 7.50 प्रतिशत की वृद्धि। जबकि, पिछले एक महीने में यह रासायनिक स्टॉक 3319 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से बढ़कर 4746.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया यानी एक महीने में 43 फीसद के आसपास उछाल। 

इसी तरह पिछले 6 महीनों में, बालाजी एमाइंस के शेयर 1691.80 रुपये से बढ़क4746.90 रुपये प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गए, जो 180 फीसद तक बढ़ गया। हालांकि, पिछले एक साल में बालाजी एमाइन्स के शेयर की कीमत लगभग 470 प्रतिशत बढ़ गई। इस अवधि में शेयर की कीमत 835.80 रुपये से बढ़कर 4746.90 के स्तर पर पहुंच गई। 

अगर हम इस रासायनिक स्टॉक के पिछले 5 वर्षों के प्रदर्शन को देखें, तो यह 313.3० रुपये से बढ़कर 4746.90 के स्तर पर पहुंच गया है। यानी इस अवधि में लगभग 1415 फीसद की लंबी छलांग। इसी तरह, स्टॉक ने पिछले 10 वर्षों में 34.60 रुपये से 4746.90 प्रति इक्विटी शेयर स्तर तक बढ़ गया।

ऐसे बन गए लखपति से करोड़पति

यदि कोई निवेशक एक सप्ताह पहले बालाजी एमाइंस के काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.075 लाख हो जाता और अगर निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में इतने का ही निवेश किया होता तो 1 लाख रुपया आज 1.43 लाख हो जाता। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 2.80 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले बालाजी एमाइन्स के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया था और आज तक इस काउंटर में बना हुआ है तो उसका 1 लाख आज 5.70 लाख हो गया है। हालांकि, अगर निवेशक 5 साल पहले 1 लाख लगाया होता तो आज यह बढ़कर 15.15 लाख रुपये हो जाता।  अगर कोई 10 साल पहले इसमें एक लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.37 करोड़ हो जाता।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें