निवेशकों के लिए जरूरी खबर, इस काम के लिए शेयर का डीमैट फॉर्मेट में होना जरूरी

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि निवेशकों के सर्विस रिक्वेस्ट प्रोसेसिंग को लेकर शेयर डीमैट (डिमैटेरियलाइज्ड) रूप में होना जरूरी है। सूचीबद्ध कंपनियां अब से सर्विस रिक्वेस्ट को प्रोसेसिंग...

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्ली
Tue, 25 Jan 2022, 09:28:PM

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि निवेशकों के सर्विस रिक्वेस्ट प्रोसेसिंग को लेकर शेयर डीमैट (डिमैटेरियलाइज्ड) रूप में होना जरूरी है। सूचीबद्ध कंपनियां अब से सर्विस रिक्वेस्ट को प्रोसेसिंग करते समय केवल डीमैट रूप में प्रतिभूतियों को जारी करेंगी।

इस पहल का मकसद प्रतिभूति बाजार में लेन-देन को सुगम बनाना है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों के सेवा आग्रह के प्रोसेसिंग के साथ प्रतिभूतियों के डीमैट रूप में रखे जाने को लेकर दिशनिर्देश भी जारी किया। सेबी ने एक परिपत्र में कहा कि निवेशकों के लिये प्रतिभूति बाजार में लेन-देन को आसान बनाने को लेकर जारी प्रयासों के तहत यह निर्णय किया गया है कि सूचीबद्ध कंपनियां अब से केवल कुछ सेवा अनुरोधों को प्रोसेसिंग करते समय डीमैट रूप में प्रतिभूतियों को जारी करेंगी।

निवेशकों के इन अनुरोधों में दूसरा प्रतिभूति प्रमाणपत्र जारी करना, बिना दावे वाले ‘सस्पेंस’ खाते (अस्थायी रूप से रिकार्ड राशि वाले खाते) से दावा, प्रतिभूति प्रमाणपत्र का नवीनीकरण/विनिमय, अनुमोदन, प्रतिभूति प्रमाणपत्रों या फोलियो का समेकन आदि शामिल है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
SebiBusiness News In HindiBusiness News

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन