Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share of fusion micro finance limited may go up to Rs 600 experts said buy it the profit will be one and a half times

₹600 रुपये तक जा सकता है इस माइक्रो फाइनेंस कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीद लो, डेढ़ गुना होगा मुनाफा

फ्यूजन के टारगेट प्राइस को लेकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने जहां 600 रुपये का भाव रखा है तो वहीं जेएम फाइनेंशियल ने 570 रुपये। इनके अलावा 4 अन्य ने 592.50 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy की सलाह दी है

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 March 2023 01:35 PM
हमें फॉलो करें

Share Market Tips: फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस को लेकर एक्पर्ट्स बुलिश हैं। आने वाले समय में यह स्टॉक करीब 50 फीसद का रिटर्न दे सकता है। ब्रोक्रेज फर्मो को इस स्टॉक के 600 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज और जेएम फाइनेंशियल जैसे घरेलू फर्मों ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।

फ्यूजन के टारगेट प्राइस को लेकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने जहां 600 रुपये का भाव रखा है तो वहीं जेएम फाइनेंशियल ने 570 रुपये। इनके अलावा 4 अन्य ने 592.50 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। गुरुवार दोपहर यह स्टॉक 402.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बाजार के उथल-पुथल के बीच इस साल अब तक इसने 8 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने करीब 24 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 444.40 रुपये और लो 321.10 रुपये है। 

एक्सपर्ट को अगले 12 महीनों में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के शेयर को ऊपर की ओर 600 रुपये तक जाने का अनुमान है। नीचे की ओर गिरा तो भी अपने मौजूदा भाव से करीब 35 फीसद से अधिक 550 रुपये तक रहेगा। मिड रेंज में इसके 574.50 रुपये तक उम्मीद है। इस स्टॉक में 68.18 फीसद हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है, जिसमें 2.36 फीसद शेयर बंधक हैं। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी की बात करें तो उनकी शेयरहोल्डिंग इस स्टॉक में 5.32 फीसद है।

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड 1994 में निगमित एक स्माल कैप कंपनी है। 31-12-2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी द्वारा रिपोर्टेड स्टैंडअलोन कुल  इनकम  466.50 करोड़ रुपये की है वहीं, कंपनी का 102.46 करोड़ रुपये का रिपोर्टेड टैक्स के बाद शुद्ध मुनाफा है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें