Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market updates sensex up 300 points trading above 44700 and nifty above 13100 level

Share Market: 44700 के ऊपर कारोबार कर रहा है Sensex, निफ्टी 13100 के पार

सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने...

Share Market: 44700 के ऊपर कारोबार कर रहा है Sensex, निफ्टी 13100 के पार
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Nov 2020 11:31 AM
हमें फॉलो करें

सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी हुई। इस दौरान सेंसेक्स ने 44,825.37 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और 242.76 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 44,765.78 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 76.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,131.40 पर था। इससे पहले निफ्टी ने रिकॉर्ड 13,145.85 के स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में भी तेजी थी। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस लाल निशान में काम कर रहे थे।

कल रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 446 अंक उछलकर बंद हुआ। बैंक, वित्तीय कंपनियों, रीयल्टी और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आयी। कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 445.87 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 44,523.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 44,601.63 अंक के रिकार्ड स्तर तक चला गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.70 अंक यानी एक प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,055.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर
विदेशी कोषों की लगातार आवक और कोरोना वायरस की वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रगति के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती, विदेशी कोषों की लगातार आवक और कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने रुपया का समर्थन किया।

 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.98 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.95 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की मजबूती को दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 74.01 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.27 प्रतिशत बढ़कर 48.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें