Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Update The stock market opened with a boom Sensex jumped 144 points

Share Market Upadte: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 144 अंकों की उछाल

Share Market live Update: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रही। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ...

Share Market Upadte: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 144 अंकों की उछाल
Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Wed, 23 June 2021 09:48 AM
हमें फॉलो करें

Share Market live Update: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रही। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 52,733 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 15,823 अंकों पर कारोबार कर रहा था। 

— ANI (@ANI) June 23, 2021

सेंसेक्स में आज सुबह इंडसंइड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इसके बाद टाइटन के शेयर में 1.23 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इस सप्ताह 6 महीने बाद टाॅप 30 शेयरों में शामिल किए गए टाटा स्टील का भी शुरुआती कारोबार सकारात्मक रहा। वहीं, दूसरी ओर टेकएम के शेयरों में 0.49% की गिरावट देखी गई, जोकि सबसे अधिक है। कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी आज सुबह लाल निशान के नीचे कारोबार कर थे। 

sensex jumped

कल की स्थिति 

शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंचने के बाद कल फिसल गया। मुनाफावसूली के चलते बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 14 अंकों की बढ़त के साथ 52,588.71 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 26.25 अंकों की बढ़त के साथ 15,772.75 के स्तर पर कल के दिन के कारोबार की समाप्ति की। कल सेंसेक्स पहली बार 53000 के पार पहुंचा था। वहीं निफ्टी 16000 के बेहद करीब जाकर लौटा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें