Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market up Sensex closed again near 53000 Nifty jumped 122 points all sectoral indices from bank to realty closed on the green mark

शेयर बाजार: सेंसेक्स फिर 53000 के करीब बंद, निफ्टी 122 अंक उछला, बैंक से रियलटी तक सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद

Share Market Close: शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ। इस महीने के पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स 363.79 अंकों की तेजी के साथ 52,950.63 के स्तर पर बंद...

शेयर बाजार: सेंसेक्स फिर 53000 के करीब बंद, निफ्टी 122 अंक उछला, बैंक से रियलटी तक सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Aug 2021 05:58 PM
हमें फॉलो करें

Share Market Close: शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ। इस महीने के पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स 363.79 अंकों की तेजी के साथ 52,950.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 122.10 अंकों के फायदे के साथ 15,885.15  के स्तर पर आज के दिन के कारोबार की समाप्ति की। इस दौरान निफ्टी 50 में 37 स्टॉक्स हरे  और 13 लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स में 19 स्टॉक्स नुकसान और 11 फायदे के साथ बंद हुए। जबकि, निफ्टी 50 के 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 8 लाल निशान पर। एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

                       Stock Market, Sensex, Nifty, BSE Sensex, Stock Market News, Rupee, dollar, sensex, today sensex,  nifty share price, शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई सेंसेक्स, शेयर बाजार न्यूज, शेयर बाजार,

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी, मीडीया, मेटल , फार्मा ,  पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक सभी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो टाइटन में 3.58, श्रीसीमेंट में 3.52, बीपीसीएल में 3.05, अडानी पोर्ट्स में 2.93 और आयशर मोटर्स में 2.89 फीसद की उछाल के साथ बंद हुए। वहीं यूपीएल, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर में शमिल रहे। वहीं बैंक निफ्टी में आज 125 और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 70 अंकों का इजाफा हुआ। निफ्टी मिड कैप और स्माल कैप इंडेक्स भी आज हरे निशान पर बंद हुए।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोदी मोदी ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और वाहनों के शेयरों में तेजी से निफ्टी को समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वित्तीय, आईटी और दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला। मुंबई में जुलाई में संपत्ति के पंजीकरण में तीव्र वृद्धि के बाद रियल्टी कंपनियों के शेयरों पर जोर रहा। वहीं वाहनों की बिक्री में वृद्धि से मूल उपकरण विनिर्माताओं के शेयरों में तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सियोल, तोक्यो और हांगकांग लाभ में रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी मध्याह्न कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

सुबह का हाल

शेयर बाजार ने अगस्त महीने के पहले कारोबारी दिवस को शानदार शुरुआत की है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 314.44 अंकों की उछाल के साथ 52,901.28  के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ  के स्तर पर खुला।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें