आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही लाल निशान पर आ गया। अभी बीएसई का सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 39,523 और निफ्टी 12 अंक गिरकर 11,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में ओएनजीसी, रिलायंस, मारुति, आईटीसी, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। वहीं, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
कल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और खरीदारी का जोर रहने से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 600 अंक उछलकर 39,574.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 156.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,660.20 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इस दौरान एचडीएफसी 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, एनटीपीसी, एलटी, सनफार्मा और टाटा स्टील लाल निशान पर बंद हुए।