Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market trading on red sign sensex falls 68 points in opening trade on wednesday

Share Market: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, 68 अंक लुढ़का Sensex 

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के बाद निवेशकों से सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते प्रमुख शेयर सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार...

Share Market: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, 68 अंक लुढ़का Sensex 
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Sep 2020 11:30 AM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के बाद निवेशकों से सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते प्रमुख शेयर सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। सेंसेक्स 67.76 अंकों की गिरावट के साथ 37,905.46 और निफ्टी 9.90 अंक लुढ़ककर 11,212.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान वित्तीय शेयरों में खासतौर से गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत हुई लेकिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.01 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 37,924.21 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 1.45 अंक या 0.01 प्रतिशत फिसलकर 11,220.95 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई, जिसके आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक रहे। दूसरी ओर सन फार्मा, ओएनजीसी, एमएंडएम और एचयूएल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 73.86 पर बंद
अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद की बहस और इस सप्ताह की आर्थिक गतिविधियों से नए संकेतों के इंतजार के बीच रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरकर 73.86 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.78 पर खुला, और सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अंत में 73.86 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.79 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.75 प्रतिशत गिरकर 42.11 डालर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,456.66 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें