Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market trading in red sign on Tuesday

लाल निशान पर कारोबार कर रहा है शेयर बाजर, Sensex में 123 अंकों की गिरावट

आज मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दौर चल रहा है। सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 40,144 और निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 12,047.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  कल शेयर बाजार...

लाल निशान पर कारोबार कर रहा है शेयर बाजर, Sensex में 123 अंकों की गिरावट
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 4 June 2019 12:37 PM
हमें फॉलो करें

आज मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दौर चल रहा है। सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 40,144 और निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 12,047.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

कल शेयर बाजार अपने उच्च रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 553 अंकों की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 40,267.62 और निफ्टी 165.75 अंकों की बढ़त के साथ 12,088.55 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स ने तीसरी बार 40000 के लेवल को पार किया। शेयर बाजार उम्मीद कर रहा है कि आरबीआई (RBI) एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है जिसके कारण शेयर बाजार में उछाल नजर आया।  

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर 516.76 अंक की बढ़त के साथ 40,230.99 अंक पर चल रहा था। कारोबार के दौरान यह 40,254.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। इसी तरह एनएसई निफ्टी 149 अंक अथवा 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,071.80 अंक पर चल रहा था और कारोबार के दौरान यह पहली बार 12,081.85 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कल सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, कोल इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में पांच प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की। 

डालर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत    
दुनिया के कई बाजारों में डालर के नरम पड़ने और घरेलू बाजार में विदेशी मुद्रा प्रवाह बेहतर बना रहने से मंगलवार को स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती दौर में डालर के मुकाबले रुपया 26 पैसे चढ़कर 69.00 रुपये पर बोला गया। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि निर्यातकों की अमेरिकी डालर की बिकवाली रही। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने और कच्चे तेल के दाम कमजोर पड़ने से रुपये में मजबूती का रुख बना है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें