Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market today Weak start Sensex Nifty opened on the red mark

वैश्विक बाजारों में गिरावट से सेंसेक्स ने लगाया 872 अंक का गोता, निफ्टी 17,500 अंक से नीचे

मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ती जा रही है। सेंसेक्स 682 अंक टूटकर 58963 व निफ्टी 213 अंक लुढ़ककर 17545 के स्तर पर आ गया है।

वैश्विक बाजारों में गिरावट से सेंसेक्स ने लगाया 872 अंक का गोता, निफ्टी 17,500 अंक से नीचे
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Aug 2022 06:01 PM
हमें फॉलो करें

Share Market: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सोमवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 872.28 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 17,500 अंक से नीचे आ गया। वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता और केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख को लेकर चिंता से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में नुकसान में खुला और अंत में 872.28 अंक यानी 1.46 प्रतिशत लुढ़ककर 58,773.87 अंक पर बंद हुआ।

11:10 बजे: मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ती जा रही है। सेंसेक्स 682 अंक टूटकर 58963 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं। वहीं निफ्टी 213 अंक लुढ़क कर 17545 के स्तर पर आ गया है।

Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 281 अंकों की गिरावट के साथ 59,361.08 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ 17682 के स्तर से हुई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 355 अंकों के नुकसान के साथ 59290 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 116 अंकों की गिरावट के साथ 17641 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई लाइफ और ब्रिटानिया जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, ग्रासिम और हिन्डाल्को।


रुपये की चाल से तय होगी बाजार की दिशा

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक रुझानों, विदेशी निवेशकों के रुख और रुपये की चाल से तय होगी। स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, इस सप्ताह अगस्त महीने के वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदे पूरे होंगे, जहां तेजड़िए अगस्त सीरीज में बढ़त के बाद आराम की तलाश में हैं।

उन्होंने कहा, इस सप्ताह बहुत अधिक घटनाएं नहीं हैं, लेकिन वैश्विक संकेत, अगस्त महीने के एफएंडओ सौदे और एफआईआई का रुख बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण होंगे। लगभग सभी कंपनियों के तिमाही नतीजे आ चुके हैं, और अब बाजार का ध्यान चीन-अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष के अलावा कच्चे तेल के रुख पर भी होगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें