Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share Market Tips Buy these 6 stocks including Tata Steel SAIL Infosys today expert said may be a profitable deal

आज टाटा स्टील, सेल, इन्फोसिस समेत इन 6 स्टॉक्स को खरीदें, एक्सपर्ट बोले-हो सकता है मुनाफे का सौदा

आज इंट्राडे स्टॉक के लिए आप विशेषज्ञों द्वारा चुने गए स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने इन्फोसिस और टाटा स्टील में खरीदारी की सलाह दी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Jan 1970 05:30 AM
हमें फॉलो करें

अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को आई गिरावट का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख सकता है। ऐसे में आज इंट्राडे स्टॉक के लिए आप विशेषज्ञों द्वारा चुने गए स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने इन्फोसिस (Infosys) और टाटा स्टील (Tata Steel) में खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने L&T और टोरेंट फार्मा पर दांव लगाने की बात कही है।  आनंद राठी में सीनियर टेक्निकल एनॉलिस्ट जिगर पटेल के आज के लिए पसंदीदा स्टॉक्स हैं  हैवेल्स इंडिया और सेल। आइए जानें इन स्टॉक्स को किस भाव पर खरीदें और बेचें और कहां स्टॉप लॉस लगाएं।

आज डे ट्रेडिंग के लिए इन 6 स्टॉक्स पर लगाएं दांव

  • इन्फोसिस को ₹1,270 के टारगेट प्राइस के लिए करेंट प्राइस पर खरीदें और ₹1,180 के स्टॉप लॉस लगाकर चलें।
  • टाटा स्टील को करेंट प्राइस पर खरीदें। ₹112 का टारगेट और ₹102 का स्टॉप लॉस लगाकर चलें।
  • एलएंडटी को आप ₹2,280 से 2,300 के टारगेट के साथ ₹2,220 का स्टॉप लॉस लगाकर कर सीएमपी पर खरीदें।

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट की आंधी, आज यहां भी पड़ सकता है असर
     
  • टोरेंट फार्मा का टारगेट प्राइस ₹1,680 से 1,700 रखें, स्टॉप लॉस लगाएं ₹1,610  का और करेंट प्राइस पर खरीदें।
  • सेल को आप  ₹86 के टारगेट प्राइस पर ₹80 के स्टॉप लॉस के साथ ₹82 पर खरीद सकते हैं।
  • हैवेल्स इंडिया के लिए टारगेट रखें ₹1,260 का। ₹1,195 के स्टॉप लॉस के साथ ₹1,216 पर खरीदें।

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, livehindustan.com के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।) 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें