Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market: Stock market on green mark Sensex crosses 48000

Share Market: हरे निशान पर शेयर बाजार, 48000 के पार सेंसेक्स

कल की जबरदस्त गिरावट के बाद आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बीएसई का सेंसेक्स  210.33 अंक की बढ़त के साथ  48,093.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 13 April 2021 04:36 PM
हमें फॉलो करें

कल की जबरदस्त गिरावट के बाद आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बीएसई का सेंसेक्स  210.33 अंक की बढ़त के साथ  48,093.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 72.95 अंकों  की तेजी के साथ 14,383.75 के लेवल पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक चढ़ा गया।

शाम को सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.28 प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी तरफ टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज और एचसीएल टेक लाल निशान पर बंद हुए।

कल 1700 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच निवेशकों की घबराहटपूर्ण बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 1,708 अंक का गोता लगा गया, जबकि निफ्टी 14,350 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बाजार में सोमवार को आई जोरदार गिरावट के बीच निवेशकों की 8.77 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। कारोबारियों ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर उम्मीद से अधिक घातक साबित हो रही है और स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के बीच भागीदार पुनरुद्धार को लेकर नए सिरे से आकलन करने लगे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी लगातार गिरावट से निवेशकों का भरोसा डगमगाया है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें