Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Stock market closed on green mark Sensex rises by 295 points

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 295 अंकों की तेजी

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे ब़ड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 295.94 अंकw...

Sheetal Tanwar एजेंसी, मुंबईMon, 10 May 2021 04:56 PM
हमें फॉलो करें

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे ब़ड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 295.94 अंकw बढ़कर 49,502.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 119.20 0.80 अंकों की तेजी के साथ 14,942.35 के लेवल पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 353.64 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 49,560.11 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 114.85 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 14,938 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में एनजीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और कोटक बैंक भी मुनाफे में थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस और इंफोसिस गिरावट पर बंद हुए।

C c 

पिछले सत्र में सेंसेक्स 256.71 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 49,206.47 पर और निफ्टी 98.35 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 14,823.15 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,142.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें