Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Sensex sinks 243 points to close at 47705 Nifty falls below 14300

Share Market: 243 अंक टूटकर 47705 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी आया 14300 के नीचे

आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 243.62 अंक टूटकर 47,705.80 अंक और निफ्टी 63.05 अंक के नुकसान से 14,296.40 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान देश में कोरोना...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 20 April 2021 04:18 PM
हमें फॉलो करें

आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 243.62 अंक टूटकर 47,705.80 अंक और निफ्टी 63.05 अंक के नुकसान से 14,296.40 अंक पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नीतिगत उपायों की घोषणा से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई और मंगलवार को सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 14,500 का स्तर हासिल कर गया लेकिन कारोबार के अंत तक बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया।

कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

कल बीएसई सेंसेक्स 882.61 अंक लुढ़क कर 47,949.42 और एनएसई निफ्टी 258.40 अंक का गोता लगाकर 14,359.45 अंक पर बंद हुआ। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गई और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,300 अंकों से अधिक लुढ़क गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें