ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessShare market Sensex rises by 557 points Nifty closes above 15600

Share Market: सेंसेक्स में 557 अंकों की उछाल, 15600 के पार बंद हुआ निफ्टी

आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 557.63 अंकों की छलांग लगाकर 48,944.14 और निफ्टी 168.05 अंकों की तेजी के साथ  14,653.05 के स्तर पर बंद...

Share Market: सेंसेक्स में 557 अंकों की उछाल, 15600 के पार बंद हुआ निफ्टी
Sheetal Tanwarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Tue, 27 Apr 2021 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 557.63 अंकों की छलांग लगाकर 48,944.14 और निफ्टी 168.05 अंकों की तेजी के साथ  14,653.05 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज सुबह शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 155.63 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 48,542.14 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 3.33 प्रतिशत की तेजी एलटी में रही। इसके अलावा पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस,  टेक महिंद्रा, टीसीएस, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक भी मुनाफे में रहे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, मारुति और नेस्ले इंडिया एचसीएल टेक लाल निशान पर बंद हुए।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 508.06 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 48,386.51 अंक पर और निफ्टी 143.65 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 14,485 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 1,111.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में गिरावट का रुख था।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े