Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market record Opening on 3 november

शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग, सेंसेक्स 33,693 की नयी ऊंचाई पर पहुंचा

अमेरिका के नये फेडरल रिजर्व प्रमुख के नाम की घोषणा के बाद बाजार में आज तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर खुले। तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार 119़36 अंक...

नई दिल्ली। एजेंसी Fri, 3 Nov 2017 12:32 PM
हमें फॉलो करें

अमेरिका के नये फेडरल रिजर्व प्रमुख के नाम की घोषणा के बाद बाजार में आज तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर खुले। तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार 119़36 अंक या 0़35 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,692़58 अंक पर खुला। इससे पहले, कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड 33,657़ अंक तक गया था।

सेंसेक्स में गुरुवार को 27़05 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का  निफ्टी भी गुरुवार के मुकाबले 37़90 अंक या 0़36 प्रतिशत मजबूती के साथ उच्चतम स्तर 10,461़70 पर पहुंच गया। निफ्टी कारोबार के दौरान 10,453 अंक तक चला गया था। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम और वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख से बाजार को मजबूती मिली।  

भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, डॉक्टर रेडडीज और एसबीआई के शेयरों में 2़44 प्रतिशत तक का उछाल आया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पावेल को देश के केंद्रीय बैंक का प्रमुख नियुक्त किया है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें