Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market on green mark Sensex rises by 277 points

Share Market: हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 277 अंकों की तेजी

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। वित्तीय शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 346.55 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30...

Share Market: हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 277 अंकों की तेजी
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Jan 2021 11:10 AM
हमें फॉलो करें

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। वित्तीय शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 346.55 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 346.55 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,225.09 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 88.40 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 14,460.30 अंक पर कारोबार करता दिखा। विश्लेषकों का मानना है कि मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान, तिमाही आय और आगामी आम बजट के बीच इस सप्ताह बाजार अस्थिर रह सकते हैं।

इन शेयरों में है तेजी

आज  बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईआई, मारुति के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। वहीं एशियन पेंट, डॉ रेड्डी औ पावरग्रिड लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

 

दूसरी ओर आरआईएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली।  इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 746.22 अंक या 1.50 प्रतिशत टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 218.45 अंक या 1.5 प्रतिशत लुढ़ककर 14,371.90 अंक पर आ गया था।
 
हालांकि, सेंसेक्स ने इससे एक दिन पहले ऐतिहासिक 50,000 का स्तर पहली बार छुआ था।  विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 635.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारतीय शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को बंद रहेंगे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें