शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 283 अंक टूटा, निफ्टी 19000 के नीचे
Stock Market news Updates : शेयर बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 283.60 अंक की गिरावट के साथ 63,591.33 अंक और एनएसई निफ्टी 90.45 अंक कमजोर होकर 18,989.15 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market Updates: शेयर बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 283.60 अंक की गिरावट के साथ 63,591.33 अंक और एनएसई निफ्टी 90.45 अंक कमजोर होकर 18,989.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में टॉप 30 शेयरों में सिर्फ 5 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुआ है।
सनफार्मा, बजाजफिन सर्व, रिलायंस, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर ट्रेंड के उलट आज बढ़त हासिल की है। वहीं, सबसे अधिक की गिरावट एशियन पेंट्स के शेयरों में देखने को मिला। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। टाटा स्टील के लिए शेयरों में 1.81 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
दोपहर में क्या था हाल
सेंसेक्स अब 253 अंकों की गिरावट के साथ 63621 के स्तर पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 82 अंकों के नुकसान के साथ 18996 के स्तर पर है। एनएसई पर कुल 2409 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हो रही थी, जिसमें से 995 बढ़त पर थे। कुल 1304 स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे तो 110 के भाव में कोई बदलाव नहीं था। इस एक्सचेंज में लिस्टेड स्टॉक्स में से 88 अपर सर्किट पर थे तो 39 में लोअर सर्किट लगा था। 52 हफ्ते के हाई पर 52 स्टॉक्स थे तो 20 लो पर।
9:15 बजे: शेयर बाजार में नवंबर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सेंसेक्स और निफ्टी आज भी लाल निशान पर खुले। हालांकि, अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि घरेलू मार्केट में गिरावट थी। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 45 अंकों की गिरावट के साथ 63829 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक कमजोर होकर 19064 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35 अंक नीचे 63839 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, निफ्टी 9 अंक ऊपर 19089 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में आज एलएंडटी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल और हीरो मोटोकॉर्प जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर थे।
अडानी के इस शेयर का भाव 84 फीसद कम, लेकिन कंपनी का मुनाफा बढ़ा, खरीदने से पहले पढ़ें यह खबर
बता दें मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोन्स 123 अंक या 0.38 फीसद ऊपर 33052 के स्तर पर बंद हुआ और नैस्डैक 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 12851 के स्तर पर पहुंच गया। एसएंडपी में 0.65 फीसद का इजाफा हुआ और यह इंडेक्स 4198 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
आज फोकस में हैं ये स्टॉक्स
आज एलएंडटी, रिलायंस पावर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, भारती एयरटेल पर निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि इन कंपनियों ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, रिलैक्सो, केईसी, इंडिया सीमेंट्स, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, सन फार्मास्यूटिकल्स, जेके टायर सहित कुछ प्रमुख कंपनियां अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। ऐसे में ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे।
