Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live update sensex nifty bse nse it banking stock - Business News India

शिखर पर शेयर बाजार, बिकवाली के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नए मुकाम पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने पिछले ऑल टाइम हाई लेवल को पछाड़कर नई उंचाई को टच किया। अब...

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Aug 2021 04:24 PM
हमें फॉलो करें

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नए मुकाम पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने पिछले ऑल टाइम हाई लेवल को पछाड़कर नई उंचाई को टच किया। अब सेंसेक्स की नई उंचाई 56198.13 अंक है। इससे पहले, सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 56118 अंक था। बीते 18 अगस्त को ये सफलता मिली थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 14.77 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 55,944.21 अंक पर बंद हुआ। बिकवाली के बावजूद सेंसेक्स का ये नया मुकाम है। ये पहली बार है जब सेंसेक्स इस लेवल पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 10.05 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की भी ऑल टाइम हाई क्लोजिंग है।

किस शेयर का क्या हाल: कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर आईटी कंपनी के शेयर को बूस्ट मिला। टीसीएस, रिलायंस, नेस्ले, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी और एचसीएल के स्टॉक में तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति, एयरटेल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो शामिल हैं।

इन्फोसिस का क्या हाल: आईटी कंपनी इन्फोसिस के स्टॉक में भी एक फीसदी तक की तेजी रही। बीते मंगलवार को इन्फोसिस 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई। टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाद इन्फोसिस चौथी कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण कारोबार के दौरान 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा। कंपनी ने मंगलवार को यह उपलब्धि सुबह के कारोबार में उस समय हासिल की, जब शेयर बीएसई में 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,755.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था।  

मंगलवार को बाजार का हाल: बीते मंगलवार की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 55,958.98 अंक पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,624.60 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें