Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live stock market faltered after a strong start the rise in ICICI Bank - Business News India

Share Market Live: लड़खड़ाने के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर, ICICI बैंक में 11 फीसद से ज्यादा की तेजी

Share Market Live:  11:40 बजे: बाजार लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर संभल गया है। सेंसेक्स अब 248.63 अंकों की तेजी के साथ 61,070.25  के स्तर पर है। आईसीआईसीआई के शेयरों में 11 फीसद से...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Oct 2021 11:49 AM
हमें फॉलो करें

Share Market Live:  11:40 बजे: बाजार लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर संभल गया है। सेंसेक्स अब 248.63 अंकों की तेजी के साथ 61,070.25  के स्तर पर है। आईसीआईसीआई के शेयरों में 11 फीसद से ज्यादा की तेजी दिख रही है। वहीं, निफ्टी भी अब करीब 40 अंकों की बढ़त के साथ 18154 पर पहुंच गया है।

9:15 बजे: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 577.13 अंकों की उछाल के साथ 61,398.75 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,229 के स्तर के साथ कारोबार की शुरुआत की।   दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में अच्छे नतीजों के चलते आठ फीसदी का उछाल आया। एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। 

आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। प्रीओपन में बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 2.74 % की तेजी के साथ 2699.00 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी टाप गेनर में ICICI Bank 6.26 फीसद की उछाल के साथ टॉपर था।

 बाजार खुलते ही सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त के साथ 61000 के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी 40.35 अंकों की तेजी के साथ 18,155.25  के स्तर पर था। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, हिन्डाल्को, बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक हरे तो एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक जैसे स्टॉक लाल निशान पर थे। 

 सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और बजाज ऑटो भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 101.88 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 60,821.62 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 63.20 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,697.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत बढ़कर 85.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। 

इस महीने  में बने हुए हैं बिकवाल

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) अक्टूबर में अब तक 3,825 करोड़ रुपये निकालकर भारतीय बाजार में शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं। पिछले दो महीनों में, डेट सेगमेंट में भारी खरीदारी देखी गई, जब सितंबर में एफपीआई के पास 13,363 करोड़ रुपये और अगस्त में 14,376.2 करोड़ रुपये थे। हालांकि, अब तक, अक्तूबर में, एफपीआई ने 1,494 करोड़ रुपये निकाले हैं, जैसा कि डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है।

एफपीआई ने इक्विटी से 2,331 करोड़ रुपये निकाले। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, एफपीआई ने अक्तूबर की पहली छमाही में 5,406 करोड़ रुपये के सॉफ्टवेयर स्टॉक बेचे हैं, हालांकि सॉफ्टवेयर कंपनियों के दूसरी तिमाही (क्यू 2) के परिणाम अच्छे थे। इसलिए, यह एक स्पष्ट है लाभ बुकिंग का मामला। एफपीआई वित्तीय सेवाओं में खरीदार रहे हैं।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें