Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market jumps112 points close above 40500 level

Share Market: 40500 के पार बंद हुआ Sensex, IT और टेलिकॉम सेक्टर में तेजी

वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी मंगलवार को सुधार रहा और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 40,500 अंक से ऊपर निकल गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Oct 2020 05:07 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी मंगलवार को सुधार रहा और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 40,500 अंक से ऊपर निकल गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 23 अंक से अधिक बढ़कर 11,900 अंक के करीब पहुंच गया।

बाजार में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी और इन्फोसिस के शेयरों में लिवाली का जोर रहा जिससे इनके शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 112.77 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 40,544.37 अंक पर ऊंचा बंद हुआ वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 23.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 11,896.80 अंक रहा।

इन शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक चार प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके बाद टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, टीसीएस, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस में भी बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी और स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट रही। शेयर कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में व्यापक रूप से एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और टीसीएस जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों की खरीदारी का जोर रहा।

 

 

यूरोप के शेयर बाजारों में शुरुआत बढ़त के साथ हुई।

इसके साथ ही वैश्विक बाजारों से भी सकारात्मक संकेत रहे। शंघाई, हांग कांग और सोल के बाजार लाभ में बंद हुये। वहीं, टोक्यो बाजार में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के शेयर बाजारों में शुरुआत बढ़त के साथ हुई।

कच्चे तेल की कीमतें घटी

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.33 प्रतिशत घटकर 42.48 डालर प्रति बैरल पर नीचे रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 448.62 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,431.60 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 110.60 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,873.05 अंक रहा था।

रुपये में 12 पैसे की गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि, पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय मुद्रा की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.36 रुपये पर खुला तथा उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सोमवार को रुपया 73.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 73.29 और नीचे में 73.53 प्रति डॉलर तक गया। छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में घट-बढ़ को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.37 रह गया। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.42 प्रतिशत घटकर 42.44 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें