ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessshare market gave a blow of 38 lakh crores to investors financial year 2019 20 was very bad

निवेशकों को शेयर बाजार ने दिया 37.59 लाख करोड़ का झटका, बहुत बुरा रहा वित्त वर्ष 2019-20 

शेयर बाजार में गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2019-20 में निवेशकों को 37.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 24 प्रतिशत टूटा। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट मार्च में हुई जब...

निवेशकों को शेयर बाजार ने दिया 37.59 लाख करोड़ का झटका, बहुत बुरा रहा वित्त वर्ष 2019-20 
Drigrajएजेंसी,नई दिल्लीWed, 01 Apr 2020 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2019-20 में निवेशकों को 37.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 24 प्रतिशत टूटा। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट मार्च में हुई जब कोरोना अपना कहर बरपाने लगा। दुनियाभर के बाजारों की तरह घरेलू स्टॉक मार्केट के लिए मार्च का महीना दुस्वप्न रहा। इस महीने सेंसेक्स 8,828.8 अंक यानी 23 प्रतिशत नीचे आया।

सेंसेक्स 9,204.42 और निफ्टी 3,026.15 अंक लुढ़का

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2019-20 में 9,204.42 अंक यानी 23.80 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं एनएसई निफ्टी 3,026.15 अंक यानी 26.03 प्रतिशत टूटा।शेयर बाजार में बड़े स्तर पर बिकवाली से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष के दौरान 37,59,954.42 करोड़ रुपये घटकर 1,13,48,756.59 करोड़ रुपये रह गया। बाजार के लिए मार्च का महीना दुस्वप्न रहा।

मार्च 2020 की सेंसेक्स में 5 सबसे बड़ी गिरावट

तारीख सेंसेक्स में गिरावट
23 मार्च 3,090
18 मार्च 1709
16 मार्च 2713
12 मार्च 2919
9 मार्च 1941

माह के दौरान सेंसेक्स 8,828.8 अंक यानी 23 प्रतिशत नीचे आया। इसका कारण कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए दुनियया भर में 'लॉकडाउन का होना है। इसके कारण वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ी है।  बाजार में बिकवाली इतना जबर्दस्त था कि 24 मार्च को सेंसेक्स लुढ़क कर एक साल के न्यूनतम स्तर 25,638.9 अंक पर आ गया। केवल दो महीने पहले 20 जनवरी को यह 42,273.87 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर था।

sensex down 3090 points

वर्ष 2019-20 में बाजार कई ऊंचाइयों को छुआ

वित्त वर्ष 2018-19 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,83,714.01 करोड़ रुपये बढ़कर 1,51,08,711.01 करोड़ रुपये पहुंच गया था।     वित्त वर्ष 2019-20 में बाजार कई ऊंचाइयों को छुआ। बीएसई सेंसेक्स ऐतिहासिक 40,000 अंक को पार किया और एनएसई निफ्टी 12,000 के स्तर से ऊपर निकलने में सफल रहा।

रिलायंस  पहले पायदान पर

बड़ी कंपनियों के शेयरों की बिकवली से भी 2019-20 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नीचे आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज फिलहाल 7,05,211.81 करोड़ रुपये के साथ पहले पायदान पर है। उसके बाद टीसीएस 6,84,078.49 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले साल नवंबर में रिलायंस 10 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बनी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े