Share Market: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 50400 के पार सेंसेक्स
वैश्विक बाजारों में सुधार को देखते हुये घरेलू बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तेजी नजर आई और शेयर बाजर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 35.75 अंक के सुधार के साथ 50441.07 अंक और निफ्टी...
वैश्विक बाजारों में सुधार को देखते हुये घरेलू बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तेजी नजर आई और शेयर बाजर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 35.75 अंक के सुधार के साथ 50441.07 अंक और निफ्टी 18.10 अंक के लाभ से 14,956.20 अंक पर बंद हुआ।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35.75 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,441.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 667 अंक की बढ़त पर चल रहा था। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच यह तेजी टिकाऊ नहीं रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,956.20 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई। अमेरिका में सरकारी बांडों पर प्रतिफल बढ़ने से सुबह एशियाई शेयर बाजारों गिरावट का दबाव बढ़ गया। अमेरिकी सीनेट द्वारा 1,900 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज को पारित करने की खबरों से एशियाई बाजारों की शुरुआत मजबूती के रुख के साथ हुई थी, लेकिन वे इस बढ़त को कायम नहीं रख पाए।
आज सुबह शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 304.65 यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 50,709.97 खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 101.40 अंकों यानी 0.68 फीसदी तेजी के साथ 15,039.50 पर कारोबार करता नजर आया। एशियाई बाजारों में आज मजबूती का रुख रहा। अमेरिका में सीनेट द्वारा 1,900 अरब डालर का प्रोत्साहन पैकेज पारित कर दिये जाने के बाद निवेशकों में उत्साह का माहौल रहा जिससे एशियाई बाजारों समेत अन्य बाजारों में मजबूत सुधार रहा।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक में 4.3 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में बढ़त रही।
शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पांच मार्च को 440 अंक टूट गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।