Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market closing sensex closed above 44600 level

Share Market: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 44600 के पार Sensex

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 44,953.01...

Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्लीThu, 3 Dec 2020 05:12 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 44,953.01 तक चला गया था। बाद में यह कुछ नीचे आया और अंत में 14.61 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,632.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 13,216.60 अंक तक चला गया था। अंत में यह 20.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,133.90 अंक पर बंद हुआ।
 

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में मारुति रही। कंपनी का शेयर करीब 7 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके आलावा ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।
 

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ''एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार में भी स्थति वैसी ही रही। वैश्विक बाजारों में कारोबार धीमा रहा। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 0.68 प्रतिशत बढ़कर 47.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 

दोपहर के कारोबार के दौरान बाजार में कुछ समय के लिये गिरावट आयी लेकिन बाद में यह सकारात्मक दायरे में आ गया। देखा जाए तो मेटल, वित्तीय कंपनियों और बैंकों के शेयर लाभ में रहे जबकि वाहन क्षेत्र हल्के नुकसान में रहे।
 

आज सुबह सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जिसके साथ ही सूचकांक ने नई ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया।इस दौरान एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति जैसे बड़े शेयरों ने बाजार को मजबूती दी।बीएसई सेंसेक्स 44,953.01 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 176.87 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 44,794.91 पर था। एनएसई निफ्टी 59.05 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,172.80 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी ने 13,216.60 के उच्चतम स्तर को छुआ।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 37.40 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 4.70 अंक या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें