ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessShare market closed on red mark on thursday

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, IT और बैंकिंग शेयर गिरे

देश का शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 192.40 अंकों की गिरावट के साथ 38,684.72 और निफ्टी 45 अंकों की लुढ़ककर 11598 के स्तर पर बंद हुआ। आज आरबीआई की...

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, IT और बैंकिंग शेयर गिरे
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीThu, 04 Apr 2019 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

देश का शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 192.40 अंकों की गिरावट के साथ 38,684.72 और निफ्टी 45 अंकों की लुढ़ककर 11598 के स्तर पर बंद हुआ। आज आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी लेकिन यह भी शेयर मार्केट को मदद नहीं कर पाया।  

आज सुबह से ही शेयर बाजार में बिकवाली का दौर रहा। आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। टीसीएस 3 फीसदी गिरा। आईटी सेक्टर में एचसीएल टेक, विप्रो और इंफोसिस के शेयर भी गिरे। बैंकिंग सेक्टर में यस बैंक, आरबीएल, इंडसइंड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट रही। 

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 58.63 अंकों की मजबूती के साथ 38,935.75 पर जबकि एनएसई  का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,660.20 पर खुला लेकिन जल्द ही लाल निशान पर कारोबार करने लगा। 

कल बुधवार को रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 179.53 अंक लुढ़क कर 38,877.12 और निफ्टी 69.25 अंक गिरकर 11,643.95 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने नया हाई बनाया था। बाद में कारोबार के दौरान सामान्य से कम मानसून रहने की खबरों के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली नजर आई जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़कर बंद हुए।

रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ Sensex, टाटा मोटर्स में 9 फीसदी की तेजी 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें