Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market closed on green sign Sensex jumps 355 01 points closed at 40 616 14

अमेरिकी चुनाव के नतीजों से पहले सेंसेक्स में उछाल, 40,616 पर हुआ बंद

अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले और आईटी शेयरों में तेजी के बल पर प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 355.01 अंक उछलकर 40,616.14 और एनएसई...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 4 Nov 2020 03:54 PM
हमें फॉलो करें

अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले और आईटी शेयरों में तेजी के बल पर प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 355.01 अंक उछलकर 40,616.14 और एनएसई निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान 180 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 183.86 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 40,444.99 पर कारोबार कर रहा था। 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 49.50 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 11,863.00 पर था।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,274.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अन्य एशियाई बाजारों में उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें