ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessShare market closed on green sign on Thursday sensex up 271 points

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 271 अंकों की बढ़त

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 271.02 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी 73.45 अंकों की तेजी के साथ 12,180.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह वैश्विक शेयर बाजारों में भारी...

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 271 अंकों की बढ़त
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Jan 2020 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 271.02 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी 73.45 अंकों की तेजी के साथ 12,180.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बावजूद एलएंडटी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 125 अंक उछल गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 125.17 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 41,240.55 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 34.05 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 12,140.95 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 2.77 प्रतिशत तक की तेजी आई। कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने से इनके शेयरों में उछाल देखा गया।

दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड,  नेस्ले, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

कारोबारियों के मुताबिक चीन में खतरनाक विषाणु मिलने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। हालांकि, कुछ चुनिंदा शेयरों में कारोबार से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।
Stock Market: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक उछला, निफ्टी भी तेज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें