Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market closed flat on Friday 22 February

Sensex 27 अंक की गिरावट के बाद 35,871 पर हुआ बंद, HDFC, कोटक महिंद्रा के शेयर्स गिरे 

दो दिन की तेजी के बाद आज शुक्रवार को शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 35,871.48 अंक पर और निफ्टी 1.80 अंक गिरकर 10,791.65 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज कोटक महिंद्रा के शेयर...

Sensex 27 अंक की गिरावट के बाद 35,871 पर हुआ बंद, HDFC, कोटक महिंद्रा के शेयर्स गिरे 
लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 22 Feb 2019 04:06 PM
हमें फॉलो करें

दो दिन की तेजी के बाद आज शुक्रवार को शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 35,871.48 अंक पर और निफ्टी 1.80 अंक गिरकर 10,791.65 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज कोटक महिंद्रा के शेयर 3.7 फीसदी और एचडीएफसी के शेयर 1 फीसदी गिरे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.5 फीसदी गिरा। 
शुक्रवार सुबह शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 7.66 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,906.01 पर और एनएसई (NSE) का निफ्टी 7.15 फीसदी की गिरावट के साथ 10,782.70 पर खुला। थोड़ी देर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करने लगा। आज एशियाई बाजार में भी सुस्ती नजर आई।

गुरुवार शाम को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में 142.09 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 35,898.35 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.40 अंक चढ़कर 10,789.85 पर बंद हुआ। सरकार के 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा करने के बाद बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में कल तेजी नजर आई।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी निकासी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे बढ़कर 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया लगभग पूर्व स्तर 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और मामूली रूप से बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
जानें कैसे रोजाना 100 रुपए जमा कर बनाएं 2 लाख, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में है फायदा 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें