ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessshare market big bull old man shares of LndT ultratech karnataka bank worth 101 crore rs Business News India

स्टॉक मार्केट के 'फकीर' बाबा: पोर्टफोलियो में ₹101 करोड़ के शेयर, अल्ट्राटेक समेत इन शेयरों पर है दांव

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस बूढ़े बाबा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बुजुर्ग व्यक्ति के वीडियो को शेयर करने वाले का दावा है कि बाबा के पोर्टफोलियो में 101 करोड़ रुपये के शेयर हैं।

स्टॉक मार्केट के 'फकीर' बाबा: पोर्टफोलियो में ₹101 करोड़ के शेयर, अल्ट्राटेक समेत इन शेयरों पर है दांव
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

आमतौर पर थोड़ी कमाई या पैसे होने पर लोगों की लाइफस्टाइल बदल जाती है लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो अकूत दौलत होने के बाद भी साधारण जिंदगी को जी रहे हैं। कुछ ऐसी ही जिंदगी जी रहे हैं स्टॉक मार्केट के बूढ़े बाबा। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस बूढ़े बाबा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खाली बदन वाले बुजुर्ग व्यक्ति का दावा है कि उनके पोर्टफोलियो में 101 करोड़ रुपये के शेयर हैं। बुजुर्ग व्यक्ति के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के यूजर राजीव मेहता ने बुजुर्ग बाबा के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-इनके पास 80 करोड़ रुपये के एलएंडटी के शेयर, 21 करोड़ रुपये के अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर, 1 करोड़ रुपये के कर्नाटक बैंक के शेयर हैं। यह फिर भी एक साधारण जीवन जी रहे हैं।

इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति ने शेयरों की संख्या के बारे में भी बताया है। बुजुर्ग के शेयरों की संख्या को लेकर किए गए दावे का जिक्र करते हुए कैपिटल माइंड के संस्थापक और सीईओ दीपक शेनॉय ने सलाह दी कि चेहरे को ब्लर कर दिया जाए। बुजुर्ग के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, कई लोग बुजुर्ग व्यक्ति के दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें