एक इस्तीफे से इस कंपनी में मचा हड़कंप, 15% टूट गया शेयर, ₹4 के नीचे आया भाव
आपको बता दें कि यह 52 हफ्ते का निचला स्तर भी है। वहीं, इस शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12.85 रुपये है। इस स्तर पर 28 अप्रैल 2022 को पहुंच गया था।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। वहीं, Innovative Ideals and Services के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में यह शेयर 13.22% लुढ़ककर 3.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर लुढ़क कर 2.92 रुपये तक आ गया। यह 15 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट को दिखाता है। आपको बता दें कि यह 52 हफ्ते का निचला स्तर भी है। वहीं, इस शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12.85 रुपये है। इस स्तर पर 28 अप्रैल 2022 को पहुंच गया था।
गिरावट की वजह: इस शेयर में गिरावट की वजह एक इस्तीफा है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि सुश्री तोशिबा जैन ने कंपनी के सचिव और अनुपालन अधिकारी (केएमपी) के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा 17 मार्च, 2023 को दिया गया और इसे स्वीकार कर लिया गया। इस पद को कंपनी के प्रबंध निदेशक मकसूद शेख कार्यभार संभालेंगे।
अब तक का रिटर्न: बीते 3 साल में इस स्टॉक ने निगेटिव रिटर्न दिया है। इस अवधि में 96.20 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला तो वहीं 2 साल की अवधि में 59.09 प्रतिशत गिरा है। एक साल में निवेशकों को 73.24 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है। वहीं, छह महीने और तीन महीने में क्रमश: 32 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है।