उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, गिरकर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। दो दिन लगातार तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसली से बाजार मामूली नुकसान में रहा।

भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्ती रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 17.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,910.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 213.66 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.80 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 18,122.50 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और मारुति शामिल हैं।
मंगलवार का हाल: निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी-सेंसेक्स में बढ़त
वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से उत्साहित निवेशकों के लिवाल बने रहने से स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और मंगलवार को दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 361.01 अंक यानी 0.60 फीसद की बढ़त दर्ज की और कारोबार के अंत में यह 60,927.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 420.26 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 117.70 अंक यानी 0.65 फीसद बढ़कर 18,132.30 अंक पर बंद हुआ।