50000 सोलर पंप के ऑर्डर के बाद शक्ति पंप्स को मिला छठवां पेटेंट, कंपनी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
शक्ति पंप्स को पेटेंट ऑफिस से छठवां पेटेंट मिला है। यह पेटेंट 'परमानेंट मैग्नेट रोटर के लिए स्टैक असेंबली' ईजाद करने के लिए मिला है। कंपनी को पिछले दिनों 50000 सोलर पंप सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है।

एनर्जी इफीशिएंट पंप और मोटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। शक्ति पंप्स को 'परमानेंट मैग्नेट रोटर के लिए स्टैक असेंबली' ईजाद करने के लिए पेटेंट मिला है। भारत सरकार के पेटेंट ऑफिस ने शक्ति पंप्स को यह पेटेंट दिया है। इस पेटेंट की वैलिडिटी 20 साल के लिए होगी। कंपनी का मिला यह छठवां पेटेंट है। शक्ति पंप्स को हाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने नायाब इनोवेशन के लिए पेटेंट मिला है।
50000 सोलर पंप्स के लिए मिला है ऑर्डर
शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) को हाल में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 50000 ऑफ ग्रिड सोलर फोटोवॉल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 1603 करोड़ रुपये है। सोलर पंप्स की सप्लाई का ऑर्डर अगले 24 महीने में पूरा किया जाना है। कंपनी को पिछले महीने हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से 7781 पंप्स का ऑर्डर मिला था और इस ऑर्डर की वैल्यू 358 करोड़ रुपये है। कंपनी को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से भी 149.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
यह भी पढ़ें- बाजार में हाहाकार, निवेशकों के ₹7.56 लाख करोड़ डूबे, जानिए क्या है वजह
20 रुपये से 1000 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
शक्ति पंप्स के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2003 को 20 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को 1069.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 5249 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अक्टूबर 2003 को शक्ति पंप्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 53.49 लाख रुपये होती। पिछले 6 महीने में शक्ति पंप्स के शेयरों में 141 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 443.15 रुपये पर थे, जो कि 23 अक्टूबर 2023 को 1069.95 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- डिज्नी के भारत के कारोबार को खरीदेंगे अंबानी, फाइनल स्टेज में डील!
