ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessServotech Power Systems gives 1658 percent return now stock hit upper circuit

1658% देने वाला स्टॉक 2 टुकड़ों में बंट जाएगा, खबर आते ही शेयरों में लगा अपर सर्किट

सोलर और ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन और मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी सर्वोटेक पॉवर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयरों में कल यानी गुरुवार को अपर सर्किट लग गया था।

1658% देने वाला स्टॉक 2 टुकड़ों में बंट जाएगा, खबर आते ही शेयरों में लगा अपर सर्किट
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 07:51 AM
ऐप पर पढ़ें

सोलर और ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन और मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी सर्वोटेक पॉवर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयरों में कल यानी गुरुवार को अपर सर्किट लग गया था। इस मल्टीबैगर स्टॉक को 2 हिस्सों में बांटने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसी खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। 

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू की घटकर 1 रुपये ही रह जाएगी। बता दें, मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.05 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.3 करोड़ रुपये था। 

150 रुपये तक जाएगा इस बैंक का शेयर! झुनझुनवाला के पास हैं 7 करोड़ शेयर 

गुरुवार को सर्वोटेक पॉवर सिस्टम्स के शेयर 80.82 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद यह स्टॉक 88.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 5 साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 5.04 रुपये थी। यानी इस दौरान पोजीशनल निवेशकों को 1658.93 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि Servotech Power Systems के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 173 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई है। बता दें, इस स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप 942 करोड़ रुपये है।