Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex trading on green sign share market live updates monday

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 63 अंकों की  बढ़त

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स अभी 63 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 40,857.12 और निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 12,067.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज एशियाई...

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 63 अंकों की  बढ़त
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 2 Dec 2019 12:03 PM
हमें फॉलो करें

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स अभी 63 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 40,857.12 और निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 12,067.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज एशियाई बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी नजर आ रहा है। 

आज सुबह सेंसेक्स शुरुआत में 80 अंक ऊपर चल रहा था। आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकड़ों, रुपये की कमजोरी और कच्चे तेल के भाव में उछाल के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार की शुरूआत तेज रही। चीन के औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादन आंकड़ों में सुधार से प्रमुख एशियायी शेयर बाजारों में तेजी का रुझान था। इससे सुबह स्थानीय शेयर बाजार में भी बढ़त नजर आई। 

सेंसेक्स शुरू में 81.65 अंक यानी 0.20 प्रतिशत सुधार के साथ 40,875.46 पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 25.35 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,081.40 पर था।

इन शेयरों में दिखी तेजी
टेलिकॉम कंपनियों के चार्जेस बढ़ाने की घोषणा के बाद भारती एयरटेल के शेयर में सुबह 7.92 प्रतिशत का उछाल आया। रिलायंस, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस में भी तेजी नजर आई। 

इन शेयरों में दिखी गिरावट
इसके विपरीत टेक महिंद्रा (2.55%), ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और सन फार्मा में गिरावट का रुझान रहा। 

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 336.36 अंकों की गिरावट के साथ 40,793.81 और निफ्टी 95.10 अंक लुढ़ककर 2,056.05  के स्तर पर बंद हुआ। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें