Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex snaps 113 points by RBI decision

आरबीआई के फैसले से बाजार ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 113 अंक टूटा

मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई बढ़ने की आशंका में नीतिगत दरें नहीं घटाने के फैसले से बुधवार को शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 123 अंक...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 7 Feb 2018 05:53 PM
हमें फॉलो करें

मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई बढ़ने की आशंका में नीतिगत दरें नहीं घटाने के फैसले से बुधवार को शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 123 अंक टूटकर  34,083 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 22 अंक टूटकर 10,477 अंक पर बंद हुआ। 

470 अंक चढ़ा था सेंसेक्स
पिछले छह कारोबारी सत्रों से गिरावट की मार झेल रहा सेंसेक्स बुधवार को 367 अंक की बढ़त के साथ 34,563 अंक पर खुला। इसके तुरंत बाद यह 470 अंक चढ़कर 34,666 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बैंकिंग एवं फाइनेंस,दूरसंचार,आईटी तथा टेक के साथ ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लगातार सातवें कारोबारी दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। गिरावट रही। 

छोटे शेयरों में तेजी
मझोले तथा छोटे उद्योगों को ऋण अदायगी में रिजर्व बैंक द्वारा दी गयी राहत के कारण दिग्गज कंपनियों के सूचकांकों के विपरीत मझोली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली ज्यादा हुई। बीएसई का मिडकैप 0.43 प्रतिशत चढ़कर 16,350 अंक पर और स्मॉलकैप 1.95 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,731अंक पर पहुंच गया।
13 सेक्टरों के शेयर चढ़े
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस 1.69 फीसदी, रीयल्टी 1.54 फीसदी, ऊर्जा 1.10 फीसदी, स्वास्थ्य सेवाएं 1.08 फीसदी और उपभोक्ता सेवाएं 0.88 फीसदी में सर्वाधिक तेजी रही। 

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सबसे अधिक 1.12 फीसदी का नुकसान दूरसंचार में हुआ। प्रौद्योगिकी 0.63 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी 0.55 फीसदी, पूंजीगत वस्तुएं 0.46 फीसदी और बैंकिंग 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें