ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex rises for three consecutive days

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी,सेंसेक्स तीन सप्ताह के शीर्ष पर

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए लगातार तीसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर करीब तीन...

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी,सेंसेक्स तीन सप्ताह के शीर्ष पर
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए लगातार तीसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,360 अंक पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15 अंक की तेजी के साथ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 10,299 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी अधिकतर लाल निशान में ही रहा। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 10,310 अंक और न्यूनतम स्तर 10,261 अंक रहा। सेंसेक्स 23 अंक चढ़कर 33,366 अंक पर खुला। पूरे दिन यह कभी हरे तो कभी लाल निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 33,450 अंक और न्यूनतम स्तर 33,288 अंक दर्ज किया गया।

रिलायंस ने संभाला बाजार
बैंकिंग, दवा और आईटी क्षेत्र की कंपनियों ने सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ कोल इंडिया, एनटीपीसी और ओएनजीसी जैसी दग्गिज सरकारी कंपनियों ने बाजार को संभालने का काम किया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में डॉ. रेड्डीज लैब में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी दो फीसदी टूटे। वहीं, कोल इंडिया में सबसे ज्यादा लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखी गई। 

मिड कैप-स्मॉल कैप में ज्यादा तेजी
मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेशकों ने खुलकर पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.63 प्रतिशत चढ़कर 16,778 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 फीसदी की बढ़त में 17,747 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,846 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,616 में तेजी और 1,034 में गिरावट रही। जबकि 196 के भाव अपरिवर्तित रहे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें