ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex rises 257 points on investors buying

निवेशकों की लिवाली के दम पर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 257 अंक चढ़ा

उतार चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स शुक्रवार को 257 अंक चढ़कर 35,690 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को...

निवेशकों की लिवाली के दम पर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 257 अंक चढ़ा
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 22 Jun 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

उतार चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स शुक्रवार को 257 अंक चढ़कर 35,690 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया। एनएसई का निफ्टी 81 अंक की तेजी के साथ 10,822 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी निवेश बने लिवाल
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि कई दिन बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिवाल रहने की रिपोर्ट से बाजार में उत्साह था। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह गिर कर खुला । कारोबार के दौरान यह 35,344 अंक तक लुढ़कने के बाद अंतत: 257 अंक की तेजी दिखाता हुआ 35,690 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,710 और 10,837 अंक के दायरे में रहा। 

लगातार पांचवे सप्ताह तेजी
 साप्ताहिक आधार  सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवें सप्ताह कुल मिला कर मजबूती दर्ज की गई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 67 अंक और निफ्टी चारर अंक लाभ में रहा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें