ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex rises 24 to 35 thousand in three and a half years

बिजनेस बजट : सेंसेक्स साढ़े तीन साल में 24 से 35 हजार पहुंचा

अर्थव्यवस्था के कई मोर्चों पर अच्छी खबरों और लोकलुभावन बजट की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार ने बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स बुधवार को 35 हजार के आंकड़े को पार कर गया। पिछले साढ़े तीन साल की...

बिजनेस बजट : सेंसेक्स साढ़े तीन साल में 24 से 35 हजार पहुंचा
नई दिल्ली, हिटी। Thu, 18 Jan 2018 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अर्थव्यवस्था के कई मोर्चों पर अच्छी खबरों और लोकलुभावन बजट की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार ने बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स बुधवार को 35 हजार के आंकड़े को पार कर गया। पिछले साढ़े तीन साल की तुलना करें तो सेंसेक्स 24 हजार से करीब एक तिहाई बढ़ते हुए 35 हजार पहुंचा है। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 13 मई को पहली बार 24 हजार के आंकड़े को पार किया था। उसके बाद से शेयर बाजार ने लगातार ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छुआ है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 310.77 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,081.82 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 15 जनवरी को यह 34,843.51 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,788.55 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 जनवरी को यह 10,782.65 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा था।

आईटी और बैंकिंग शेयर से मजबूती  
बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं, बैंकिंग, पीएसयू, आईटी और स्वास्थ्य समूहों के सूचकांक एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स की तेजी में आईटी और बैंकिंग का सबसे ज्यादा योगदान रहा। एक्सिस बैंक के शेयर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक उछले। भारतीय स्टेट बैंक ने करीब साढ़े तीन प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और यस बैंक ने ढाई प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया। बीएसई में कुल 3,044 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,458 के शेयर बढ़त में और 1,443 के गिरावट में रहे। शेष 143 के शेयर पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। 

20 कंपनियों के शेयर 40 फीसदी तक उछले
रिलायंस कम्यूनिकेशंस, ईआईएच, जिंदल स्टील एंड पावर, एचईजी, फिलिप्स, कार्बन एबन ऑफशोर, पीसी ज्वैलर, टाटा स्पांज, जस्टडायल, वेल्सपन, दीपक नाइट्रेट, अडाणी इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियों को बाजार से पिछले 17 कार्यदिवसों में 40 प्रतिशत तक का उछाल है। 

निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 693.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 246.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।  

40 हजार पहुंच सकता है साल के अंत तक
आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में तेजी से बढ़ते आर्थिक सुधारों से विदेशी के साथ घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। ऐसे में कोई संदेह नहीं है कि सेंसेक्स 2018 के अंत तक 40 हजार के आंकड़े को छूट सकता है। जबकि निफ्टी 12800 के अंक तक पहुंच सकता है। अप्रैल-मई तक सेंसेक्स 37 हजार और निफ्टी 11300 अंक तक जा सकता है। 


बाजार के ऐतिहासिक पड़ाव
13 मई 2014 : 24069
26 मई 2014 : 24717
26 मई 2015 : 27531
26 मई 2016 : 26366
26 मई 2017 : 31028
26 दिसंबर 2017 : 34000
17 जनवरी 2018: 35000

क्यों बढ़ा बाजार
अतिरिक्त उधारी का 50 से घटकर 20 हजार करोड़ रुपये होना
जीएसटी-नोटबंदी से उबरते हुए औद्योगिक उत्पादन का बढ़ना
आईटी कंपनी टीसीएस, इन्फोसिस आदि के बेहतर तिमाही नतीजे
आम बजट को लेकर उद्योग जगत और उपभोक्ताओं की उम्मीदें

चिंताएं भी बरकार
महंगाई बढ़ने से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम
कच्चे तेल में लगातार उछाल से बाजार भी सशंकित
बजट में शेयर बाजार पर टैक्स का फैसला संभव
आयात बढ़ने से व्यापार घाटे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
ये भी पढ़ें: शेयर बाज़ारः 35500 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 11000 के पास

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें