Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex rises 181 points on third day

सेंसेक्स तीसरे दिन भी धड़ाम,181.43 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट का दौर रहा। व्यापार घाटे के तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच सेंसेक्स 181 अंक और टूट गया। कुछ बड़ी कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों ने भी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 15 Nov 2017 06:59 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट का दौर रहा। व्यापार घाटे के तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच सेंसेक्स 181 अंक और टूट गया। कुछ बड़ी कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों को निराश किया और उनका विश्वास टूटा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 32,944.94 अंक पर ऊंचा खुला, लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट दर्ज हुई। अंत में सेंसेक्स 181.43 अंक या 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 32,760.44 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 372.69 अंक टूटा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.55 अंक या 0.67 प्रतिशत के नुकसान से 10,118.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,175.45 से 10,094 अंक के दायरे में रहा। 
कारोबारियों ने कहा कि देश का निर्यात करीब एक साल बाद फिर नकारात्मक दायरे में आ गया है जिससे यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। अक्तूबर में निर्यात 1.12 प्रतिशत घटा है। पिछले महीने व्यापार घाटा बढ़कर 14 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इसका तीन साल का उच्च स्तर है। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा यूरोपीय बाजारों की नुकसान के साथ शुरुआत, तेल कीमतों में गिरावट और अमेरिका में कर सुधारों को लेकर असमंजस से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें