ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex plummets 464 pts on liquidity concerns RIL

शेयर बाजार: सेंसेक्स 464 और निफ्टी 149 अंक गिरावट के साथ बंद

रिलायंस, एचडीएफसी और यस बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार धराशायी हो गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 463.95 अंक लुढ़ककर 34,315.63...

शेयर बाजार: सेंसेक्स 464 और निफ्टी 149 अंक गिरावट के साथ बंद
मुंबई। एजेंसीFri, 19 Oct 2018 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस, एचडीएफसी और यस बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार धराशायी हो गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 463.95 अंक लुढ़ककर 34,315.63 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 149.50 अंक फिसलकर 10,303.55 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की वित्तीय स्थिति, रिलायंस के तिमाही परिणाम और एस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने के बैंक के अनुरोध पर रिजर्व बैंक के इनकार को लेकर निवेशकों की धारणा कमजोर रही। यस बैंक आज सेंसेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनी रही। बैंक के शेयरों में 6.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलायंस ने 9,516 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 8109 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है। लेकिन निवेशक रिलायंस के परिणाम को लेकर उत्साहित नहीं रहे जिससे इसके शेयरों की कीमत में चार फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी।

सरकार का फैसला: आधार से जारी मोबाइल नंबर को बंद नहीं किया जाएगा

सेंसेक्स गिरावट के साथ 34,563.29 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 34,140.32 अंक के दिवस के निचले स्तर से लुढ़ककर गत दिवस की तुलना में 1.33 प्रतिशत फिसलकर 34,315.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र सात कंपनियां हरे निशान में रहीं।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह गिरावट के साथ 10,339.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,380.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,249.60 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.43 प्रतिशत टूटकर 10,303.55 अंक पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें