Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex opened beyond 61000 Nifty also at new high Stock market making history - Business News India

सेंसेक्स पहली बार 61 हजार अंक के पार हुआ बंद, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला छठे कारोबारी दिवस बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 568.90 अंक यानी 0.94 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 61,305.95 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार,...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Oct 2021 04:47 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला छठे कारोबारी दिवस बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 568.90 अंक यानी 0.94 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 61,305.95 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 176.80 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 18,338.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी का ये ऑल टाइम हाई क्लोजिंग है। सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई लेवल 61353.2 अंक है।

इस महीने सेंसेक्स अब तक 2200 से अधिक अंक तक चढ़ चुका है। देखें टेबल

 

महीना खुला हाई लो बंद
Jan 21 47,785.28 50,184.01 46,160.46 46,285.77
Feb 21 46,617.95 52,516.76 46,433.65 49,099.99
Mar 21 49,747.71 51,821.84 48,236.35 49,509.15
Apr 21 49,868.53 50,375.77 47,204.50 48,782.36
May 21 48,356.01 52,013.22 48,028.07 51,937.44
Jun 21 52,067.51 53,126.73 51,450.58 52,482.71
Jul 21 52,638.50 53,290.81 51,802.73 52,586.84
Aug 21 52,901.28 57,625.26 52,804.08 57,552.39
September 21 57,763.53 60,412.32 57,263.90 59,126.36
Oct 21 58,889.77 61,133.16 58,551.14 ---

स्रोत: बीएसई

सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में आईटीसी रहा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ टीसीएस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स गिरावट वाले शेयरों में शामिल हैं।

क्या है बढ़त की वजह: घरेलू बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख, मुद्रास्फीति के अनुकूल आंकड़े और बेहतर तिमाही परिणाम से आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही। थोक कीमत आधारित मुद्रास्फीति सितंबर महीने में नरम होकर 10.66 प्रतिशत रही। मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम नरम होने से थोक महंगाई दर कम हुई है। हालांकि कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है। खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति भी सितंबर महीने में घटकर पांच महीने के निम्न स्तर 4.4 प्रतिशत पर रही।

बुधवार का हाल: सेंसेक्स 453 अंक उछला

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र बुधवार को भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 453 अंक उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2,70,24,154.49 करोड़ रुपये के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान 60,836.63 अंक तक चला गया था। अंत में यह 452.74 अंक उछलकर 60,737.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक की तेजी के साथ 18,161.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 18,197.80 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसके अलावा आईटीसी, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, टाइटन और टाटा स्टील में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें