ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex open flat but than up by 137 points on 19 February

फ्लैट शुरुआत के बाद सेंसेक्स में 137 अंकों की तेजी, भारती एयरटेल 2 फीसदी चढ़ा

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार ने फ्लैट कारोबार के साथ शुरुआत की लेकिन थोड़ी देर बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में तेजी नजर आई। सेंसेक्स 10:35 बजे 137.66 अंकों की...

फ्लैट शुरुआत के बाद सेंसेक्स में 137 अंकों की तेजी, भारती एयरटेल 2 फीसदी चढ़ा
लाइव हिंदुस्तान टीम ,नई दिल्लीTue, 19 Feb 2019 11:09 AM
ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार ने फ्लैट कारोबार के साथ शुरुआत की लेकिन थोड़ी देर बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में तेजी नजर आई। सेंसेक्स 10:35 बजे 137.66 अंकों की तेजी के साथ 35,636 पर और निफ्टी 35.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,676.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सुबह बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 44.8 अकों की मामूली बढ़त के साथ 35,543.24 पर और एनएसई (NSE) का निफ्टी 4.25 अंकों की तेजी के साथ 10,636.70 पर खुला।

सोमवार शाम को सेंसेक्स ने 311 अंकों की भारी गिरावट देखी गई। कल सेंसेक्स 35,498 पर और निफ्टी 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,641 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा 3 फीसदी की गिरावट TCS के शेयरों में नजर आई। आज भारती एयरटेल का शेयर 2 फीसदी चढ़ा।

ग्लोबल मार्केट्स में मिला-जुला रुख है। अमेरिकी बाजार तेजी लेकिन यूरोपीय मार्केट लाल निशान यानी गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में KOSPI और SET COMPOSITE को छोड़कर बाकी सभी एशियाई मार्केट हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

कल रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा है कि वह इस सप्ताह निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक 21 फरवरी को करेंगे और उनसे नीतिगत दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिये कहेंगे।

SBI ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का बकाया कर्ज माफ किया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें